Kishanganj में कार्यकर्ताओं को Amit Shah का `विजयी मंत्र`
Sep 24, 2022, 21:11 PM IST
Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में दूसरे दिन शनिवार को भारत नेपाल बॉर्डर पहुंचे और फतेहपुर में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के फतेहपुर, पेकटोल, बेरिया, आमगाछी और रानीगंज की सीमा चौकियों के उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई की. उन्होंने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब खुली सीमा हो तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है...अमित शाह ने किशनगंज में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक भी की...देखिए पूरी ख़बर !