Amrit Bharat Express: कम खर्च में मिलेगी वंदे भारत जैसी सुविधा, 30 दिसंबर से पटरी पर दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस
Amrit Bharat Express: वंदे भारत ने रेल यात्रा में क्रांति ला दी. वंदे भारत की सुविधाओं को तो लोगों ने खूब सराहा. लेकिन निम्न वर्ग के लोग इस हाई स्पीड ट्रेन में सफर नहीं कर पा रहे थे. ऐसे यात्रियों को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने भारतीय रेलवे में नया प्रयोग करने मन बना लिया है. इस प्रयोग में वंदे भारत की तर्ज पर अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी कर ली गई है. जीं हां ठीक सुना आपने 30 दिसंबर 2024 को पीएम मोदी खुद अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इस वीडियो में आज हम आपको बताएंगे कि वंदे भारत की सुविधाओं वाला अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया कम क्यों होगा. साथ आप यह भी जानेंगे कि वंदे भारत ट्रेन से कितना अलग होगा, अमृत भारत एक्सप्रेस. देखें वीडियो.