इंदौर के एक कलाकार ने बनाई सबसे बड़ी रंगोली, 14,000 वर्ग फीट की है ये
Nov 13, 2023, 07:28 AM IST
दिवाली मनाने वाले लोगों के पोस्ट सोशल मीडिया आज आपको भरा पड़ा मिलेगा. किसी ने इसमें वीडियो पोस्ट किया होगा, तो किसी ने रंगोली बनाकर शेयर किया होगा, लेकिन आज के इस वीडियो में आप जो रंगोली देखेंगे, वो देखकर आपको आश्चर्य होगा. दरअसल ये रंगोली इंदौर की एक कलाकार ने बनाई है जो 14 हजार वर्ग फीट का है.