Anand Mahindra : आनंद महिंद्रा ने किया मजेदार ट्वीट, सब हुए हंस-हंस के लोटपोट
Tue, 18 Oct 2022-6:55 pm,
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में कहा कि पुराने दिनों में एंटीना की दिशा को सही करते हुए दूरदर्शन पर क्रिकेट कुछ इस तरह दिखता था. आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के कारण जहां लोग हंस रहे हैं वहीं लोगों को बीते जमाने की यादें ताजा करवा दी.