CM Nitish से मिलने पहुंचे Anand Mohan, जानिए मुलाकात की वजह
रोहित Oct 05, 2023, 18:16 PM IST Anand Mohan Meets Nitish Kumar: बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. आनंद मोहन सुबह-सुबह नीतीश कुमार के आवास पहुंचे जहां दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों के साथ-साथ हाल के दिनों में हुए कई राजनीतिक मुद्दों और विवादों पर भी बातचीत हुई. करीब 20 मिनट की मुलाकात के बाद आनंद मोहन नीतीश कुमार के आवास से निकल गये. राजनीतिक हलकों में इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.