Anand Mohan:आनंद मोहन को मिल गई राहत, 8 अगस्त को होगी सुनवाई
May 19, 2023, 17:49 PM IST
आनंद मोहन को अब अगस्त तक के लिए राहत मिल गई है. SC ने जवाब देने के लिए बिहार सरकार को समय दे दिया है. अब 8 अगस्त को सुनवाई होगी. आपको बता दें कि 5 दिसंबर 1994 को जी कृष्णैया की हत्या कर दी गई थी. जी कृष्णैया मुजफ्फरपुर में गोपालगंज के जिलाधिकारी कृष्णैया थे. इस हत्या के मामले के दोषी आनंद मोहन पाए गया.