आनंद मोहन ने BJP पर जमकर साधा निशाना कहा `मैं तो हाथी हूं, कमल को रौंद दूंगा-फाड़ दूंगा`
May 21, 2023, 10:55 AM IST
पूर्व सांसद आनंद मोहन जब सहरसा के महिषी प्रखंड के महपुरा गांव पहुंचे तो जहां उन्होंने स्वर्गीय इंद्रदेव सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा मेरे निकलने के बाद छटपटाहट किसको है और क्यों है वो जानता है ये आदमी कमल दल को हाथी के तरह रौंद देंगे फाड़ देंगे.