Anand Mohan के बेटे Chetan Anand की धूमधाम से देहरादून में हुई शादी
May 04, 2023, 13:20 PM IST
बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी हो गई है. चेतन आनंद ने देहरादून के कनाल रोड स्थित लक्सुरिया फार्म बाय सॉलिटेयर में शादी की. शादी बड़े धूमधाम से हुई. आनंद मोहन के बेटे की शादी में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी पहुंचे.