Anand Mohan : सहरसा कोर्ट में आज पेश होंगे आनंद मोहन, जेल में आपत्तिजनक सामान रखने का मामला
May 01, 2023, 09:55 AM IST
Anand Mohan : पूर्व सांसद आनंद मोहन की आज कोर्ट में पेशी है. सहरसा कोर्ट में आज आनंद मोहन पेश होंगे. आनंद मोहन पर जेल में मोबाइल और आपत्तिजनक सामान रखने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि आनंद मोहन पर साल 2021 में सहरसा जेल में तत्कालीन जेलर सुरेश चौधरी ने रेड मारी थी.