AK 47 केस में अनंत सिंह दोषी करार, 21 जून को सजा
Jun 15, 2022, 10:11 AM IST
पटना की MP MLA कोर्ट ने एके 47 और हैंडग्रेनेड बरामदगी केस में मोकामा विधायक अनंत सिंह को दोषी (Anant Singh Convicted) करार दिया है. 21 जून को सजा के बिंदू पर कोर्ट सुनवाई करेगी. अनंत सिंह (Anant Singh ) के पैतृक गांव लदमा आवास के हैंडग्रेनेड और एके 47 बरामदगी मामले में दोषी करार दिए गए हैं.