Anant Singh Exclusive Interview: Tejashwi के बाप के राज में नौकरी क्यों नहीं मिली लोगों को? Nitish के राज में बिहार का भला हुआ
Anant Singh Exclusive Interview: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह लगातार जनसंपर्क पर निकल रहे हैं. ज़ी न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अनंत सिंह ने कहा, मुंगेर का चुनाव एकतरफा है. इतना कमजोर उम्मीदवार शायद ही कोई और होता. तेजस्वी के नौकरी देने के दावे पर अनंत सिंह बोले, तेजस्वी यादव के बाप के राज में नौकरी क्यों नहीं मिली. वो तो नीतीश के कारण बिहार के लोगों को रोजगार मिल रहा है. नीतीश के समय ही बिहार का विकास हुआ, लालू ने तो बिहार को बर्बाद कर दिया था. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव जीतने के लिए किसी पार्टी की जरूरत नहीं है. खुद को खतरे के सवाल पर अनंत सिंह ने कहा, पूर्व आईपीएस अमिताभ दास पागल है. मुझे कोई ख़तरा नहीं.