Anant Singh को एक और केस में 10 साल की सजा, अनंत सिंह ने कह दी बड़ी बात
Jul 22, 2022, 17:38 PM IST
मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को एक और मामले में 10 वर्ष की सजा सुनाई गई. अनंत सिंह (Anant Singh sentenced) के खिलाफ आर्म्स एक्ट से जुड़ा यह मामला 2015 का है. इससे पहले उनके पैतृक आवास से AK47 मैगजीन और हैंड ग्रेनेड बरामद के मामले में 10 वर्ष की सजा हो चुकी है, साथ उनकी विधायकी भी खत्म हो चुकी है.