Andhra Train Accident: 4 महीने में तीन बड़ा रेल हादसा, संयोग या साजिश!
Oct 30, 2023, 16:28 PM IST
Andhra Train Accident: ये हादसे अब डराने लगे हैं. डराएं भी क्यों नहीं, 4 महीने में यानी कि 2 जून के बाद से यह तीसरा बड़ा रेल हादसा है. इन हादसों में कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं. एक के बाद एक हो रहे हादसों से सरकार भी सकते में है. टाइमिंग पर नजर डालें तो ये तीनों हादसे शाम को अंधेरा होने के बाद हुए हैं. क्या इनमें कोई साजिश है. बालासोर हादसे को लेकर तो बाकायदा सीबीआई की ओर से साजिश की जांच की जा रही है.