Sri Lanka vs Bangladesh विश्व कप मैच में Angelo Mathews हुए `Time Out`, आउट होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर

Nov 06, 2023, 19:59 PM IST

Sri Lanka vs Bangladesh: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज (6 नवंबर) श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला गया, इस मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज अजीब तरीके से आउट हुए. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. दरअसल, अंपायर ने मैथ्यूज को 'टाइम आउट' करार दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली बार है कि किसी खिलाड़ी को इस तरह से 'टाइम आउट' किया गया है. क्रिकेट खेल के संरक्षक मेलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के नियम 40.1.1 के अनुसार, यदि विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद अंपायर खेल नहीं रोकता है, तो अगले बल्लेबाज को ऐसा करना होगा. अगली गेंद 3 मिनट के अंदर खेलें. के लिए तैयार रहना होगा. यदि नया बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाता तो उसे आउट घोषित कर दिया जाता है. इसे 'टाइम आउट' कहा जाता है. 40.1.2 के अनुसार, यदि कोई नया बल्लेबाज इस निर्धारित समय (3 मिनट) के भीतर पिच पर नहीं आता है, तो अंपायर नियम 16.3 की प्रक्रिया का पालन करेगा. परिणामस्वरूप, बल्लेबाज को उपरोक्त नियम की तरह ही 'टाइम आउट' घोषित कर दिया जाएगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link