जंगली सुअर के बच्चे पर तेंदुए ने किया हमला, फिर जो हुआ उसे देख आप भी कहेंगे `मां तो मां होती है`
Oct 13, 2022, 21:22 PM IST
वीडियो में एक तेंदुआ जंगली सूअर के बच्चे को झाड़ियों के बीच से भगाता नजर आ रहा है. बच्चा अपनी पूरी रफ्तार से खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है और तेंदुआ उसके पीछे भाग रहा है. वह सुअर को मुंह से पकड़ लेता है और उसे मारने ही वाला होता है कि अचानक उस सुअर के बच्चे की मां वहां पहुंच जाती है. वह वहां से तेंदुए को बहुत तेज गति से भगा देती है. तेंदुआ पहले ही डर के मारे बच्चे को नीचे गिरा देता है.