Animals Fight Video: हनी बैजर ने तेंदुए की बजा दी बैंड, वीडियो देखकर लोगों ने कहा ‘निडर’
May 06, 2023, 12:56 PM IST
Animals Fight Video: सोशल मीडिया पर हनी बैजर और तेंदुए का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में हनी बैजर ने तेंदुओं की हालत खराब करके रख दी है. वीडियो देखकर लोग हैरान हो रहे है. वीडियो देखते ही लोग उस पर कमेंट कर रहे हैं.