Anju-Nasrullah: पाकिस्तान में अंजू बनी फातिमा, बच्चों ने पूछा कहां गई मेरी मां
Jul 31, 2023, 19:55 PM IST
भारत से पाकिस्तान गई अंजू इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. अंजू को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही है. खबरों के मुताबिक अंजू ने अपना धर्म बदल लिया है. अंजू अब अंजू नहीं रही. अंजू अब फातिमा बन चुकी है. अंजू के दो बच्चे हैं. दोनों बच्चों को छोड़कर अंजू पाकिस्तान गई है. यहां अंजू के पति और पिता अंजू को अब पाकिस्तान में रहने को कह रहे हैं. अंजू से जुड़ी हुई पूरी खबर देखिए इस वीडियो में.