Anju In Pakistan: पाकिस्तान की आजादी के रंग में डूबी Anju, Nasarullah संग मनाया जश्न, लोगों ने कहा- गद्दार
Aug 14, 2023, 14:02 PM IST
Anju In Pakistan: पाकिस्तान की आजादी के रंग में Anju, Nasarullah साथ के मनाया जश्न में डूबी नजर आई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. वीडियो को देखते ही लोगों ने कहा- गद्दार है. अंजू ने यहां नसरुल्लाह के साथ मिलकर पाकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस का केक भी काटा.