Anju Nasrullah: अंजू की हो सकती है हत्या ! नसरुल्ला ने किया दावा
Jul 29, 2023, 22:07 PM IST
प्यार के लिए भारत से पाकिस्तान गई अंजू लगातार चर्चा में बनी हुई है. अंजू का कहना है कि वो वहां घूमने गई है. जबकि अंजू के पिता और पति अलग ही बात कह रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि अंजू ने नसरुल्लाह से शादी कर ली है. इस बीच नसरुल्लाह ने एक बड़ा दावा किया है. नसरुल्लाह ने कहा कि भारत में अंजू को जान को खतरा है. अंजू अगर भारत गई तो उसे वहां मार दिया जाएगा. नसरुल्लाह ने ये भी कहा कि अंजू यहां काफी खुश है. वो जल्द ही अपने बच्चों को भी यहां लेकर आएगी.