Pakistan में Anju को Nasrullah के साथ देख पति के छलके आंसू, कैमरे के सामने बताया ये सच
Jul 25, 2023, 21:42 PM IST
भारत से पाकिस्तान गई अंजू को नसरुल्लाह के साथ देखकर पति परेशान हो रहा है. अंजू अपने दो बच्चों को और पति को छोड़कर पाकिस्तान चली गई है. अंजू एक महीने के टूरिस्ट वीजा को लेकर पाकिस्तान गई है. अंजू को नसरुल्लाह के साथ देखकर पति के आंसू निलक गए. अंजू के पति ने कैमरे के सामने जो सच बताया उसे सुनकर लोग हैरान हो रहे है. अंजू के पति ने क्या कहा देखिए इस वीडियो में.