Anju-Nasrullah एक प्रेम कथा: Seema-Sachin कहानी भी ऐसी ही है, लेकिन हैं कई Twist
Jul 25, 2023, 22:45 PM IST
Anju In pakistan News: भारत की दो प्रेम कहानियां पिछले दिनों दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जबकि इन प्रेम कहानी में कई मोड़ भी सामने आए हैं. कई लोगों ने जहां सीमा को पाकिस्तानी जासूस बतया तो कई ने अंजू के पाकिस्तान जाने के फैसले को गलत बताया. कहानी में अब तक इतने ट्विस्ट आ चुके हैं की इसका सच अब समय ही बता सकता है. जानिए क्या है दोनों प्रेम कहनियों में समानता और क्या है ऐसा ट्विस्ट जो बन गया है सनसनी.