Anju Nasrullah: पाकिस्तान में अंजू के झूठ का पर्दाफाश, नलरुल्ला ने खोल दी ये पोल
Jul 29, 2023, 21:54 PM IST
भारत से पाकिस्तान गई अंजू लगातार चर्चा में बनी हुई है. हाल में अंजू को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हलांकि अंजू का कहना है कि वो पाकिस्तान घूमने गई है. लेकिन सवाल है कि अंजू अगर पाकिस्तान घूमने गई है. तो उनके पति और पिता को अंजू के पाकिस्तान जाने की खबर क्यों नहीं थी. क्या अंजू अपने पति से कुछ छुपा रही है. अंजू के पति बहुत परेशान है. अंजू अपने दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई है. इन सब के बीच अंजू के प्रमी नसरुल्लाह ने बड़ा दावा किया है. अंजू को नसरुल्लाह क्या कहा है. देखिए इस वीडियो में.