अलकनंदा नदी किनारे `अंकिता भंडारी` का अंतिम संस्कार
Sep 26, 2022, 21:22 PM IST
बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद रविवार को अलकनंदा नदी तट पर आईटीआई के पास श्मशान घाट पर अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया. अंकिता भंडारी की अंतिम यात्रा में उमड़ा भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ा. अंकिता के भाई ने नम आखों से मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार में शामिल सभी की आखें नम थी.