अनुष्का ने विराट की शानदार पारी पर जमकर बरसाया प्यार, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
Oct 23, 2022, 21:55 PM IST
पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच में भारत को आखिरी गेंद पर चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाने वाले विराट कोहली को हर कोई बधाई दे रहा है. विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज में भारत की जीत की बधाई दी है. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें विराट कोहली टीवी पर नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है. अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, 'आपने आज रात दिवाली की पूर्व संध्या पर लोगों के जीवन को खुशियों से भर दिया है. तुम एक अद्भुत व्यक्ति हो मेरे प्यार!!