कोई भी Emergency हो Dial करिए 112
Jul 07, 2022, 09:33 AM IST
बिहार पुलिस लगातार हाईटेक होती जा रही है, इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) डायल 112 को आज सीएम नीतीश ने हरी झंडी दिखा दी...112 डायल करने पर पटना पुलिस की विशेष टीम आपकी मदद के लिए हाजिर हो जाएगी, साथ ही किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए अब एक ही नंबर से मदद मिल सकेगी...फिर चाहें फायर ब्रिगेड बुलानी हो, एंबुलेंस बुलानी हो या किसी भी तरह की इमरजेंसी में सहायता चाहिए हो, सिर्फ एक नंबर डायल करने से तुरंत मदद मिलेगी....देखिए पूरी रिपोर्ट