Kumbh Rashifal today : आज का कुंभ राशिफल 11 नवंबर, घरेलू दायित्व के लिए तैयार रहेंगे
Nov 11, 2022, 12:02 PM IST
Kumbh Rashifal, Aquarius, 11 November: शुक्रवार के दिन आप एक तरफ काम, नीति, महत्वाकांक्षा और कैरियर में उपलब्ध्यिों के लिए कोशिश करेंगे और दूसरी तरफ घर-परिवार, घरेलू दायित्व के लिए भी तैयार रहेंगे. आज क्या करें- शुक्रवार के दिन स्वयं का कार्य पूरा हो तब ही दूसरों की मदद करें. आज क्या ना करें- शुक्रवार के दिन आगे बढ़ने के लिए झूठ का सहारा ना लें. उपाय- महदेव जी के लिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाएं.