Aquarius horoscope Today: आज का कुंभ राशिफल 30 अक्टूबर, स्वास्थ्य संबंधी पीड़ा रहेगी
Oct 29, 2022, 23:11 PM IST
Aquarius horoscope Today: आज स्वास्थ्य संबंधी पीड़ा रहेगी. कुछ विवाद या मुकदमे आदि का सामना करना पड़ सकता है. किंतु आपकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आएगी. क्या करें- योग या प्राणायाम करें. क्या नहीं करें- गरीब व सम्मानित बुर्जुगों का अपमान नहीं करें. उपाय- घर में पीने के पानी रखने वाले स्थान (परिण्डे) पर घी का दीपक जलाएं.