Aquarius horoscope Today: आज का कुंभ राशिफल 7 नवंबर, संपत्ति संबंधी विवाद होगा समाप्त
Nov 06, 2022, 22:44 PM IST
Aquarius Horoscope Today: भाइयों से संबंधों में मधुरता रहेगी संपत्ति संबंधी या बंटवारे संबंधी विवाद किसी की सहमति से या समझा इसके बाद समाप्त हो जाएगा क्या करें- घर और परिवार की महिला सदस्यों का सम्मान करें नई वस्तु की खरीद सकते हैं. क्या ना करें -अपने सहकर्मियों को काम का अतिरिक्त भार नहीं डालें