Lionel Messi के साथ बस पर सवार पूरी टीम पहुंची Buenos Aires, जश्न में डूबा Argentina
Dec 20, 2022, 18:44 PM IST
अर्जेंटीना की विश्व कप विजेता टीम मंगलवार की सुबह ब्यूनस आयर्स में अपने घर पहुंची, जिसमें भारी भीड़ सड़कों पर लाइन में लगी थी और अपने चैंपियन की वापसी की जयकार कर रही थी. कप्तान लियोनेल मेसी ने सबसे पहले विमान से उतरकर सोने की ट्रॉफी को ऊपर उठाया, उसके बाद टीम हवाई अड्डे पर रेड कार्पेट पर आई, पत्रकारों, अधिकारियों और एक लाइव बैंड ने उनका स्वागत किया.