सिक्किम में हुआ बड़ा हादसा, तीन JCO समेत 16 जवानों की गई जान
Dec 23, 2022, 17:11 PM IST
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना के तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों सहित सोलह जवानों ने शुक्रवार को एक दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी, क्योंकि जिस ट्रक से वे यात्रा कर रहे थे, वह एक खड़ी ढलान से फिसल कर खाई में गिर गया. हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा में हुआ. यह वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा रहा था. सेना के बयान में कहा गया है कि जेमा के रास्ते में, एक तेज मोड़ पर वाहन एक ढलान पर फिसल गया.