अरविंद अकेला कल्लू ने आकांक्षा दुबे से कहा `मरद करिया बा`
Aug 22, 2022, 17:11 PM IST
कल्लू के नए भोजपुरी गाने गाना 'मरद करिया बा' को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फैंस कल्लू का नया गाना खूब पसंद आ रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज होने के चंद घंटे अंदर ही इस गाने को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.