Arvind Kejriwal का टूटा सरकार बनाने का सपना, इन राज्यों में खाता भी नहीं खोल पाई पार्टी
Dec 03, 2023, 19:55 PM IST
Aam Aadmi Party: पहले दिल्ली फिर पंजाब में अपनी सरकार बनाने वाले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी राजस्थान, मघ्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फ्लॉप रही. पार्टी ने तीन राज्यों में 200 से ज्यादा उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. लेकिन एक भी सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव जीतती हुई नजर नहीं आ रही है. लगभग सभी सीटों पर जमादत जब्त हो गई. ऐसे में अरविंद केजरीवाल का राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का सपना अधूरा रह गया. पार्टी का तीनों राज्यों में सूपड़ा साफ हो गया.