Patna News: 7 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा
Jul 19, 2023, 23:09 PM IST
सात दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आशा कार्यकर्ताओं के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का गुस्सा बुधवार को तेज हो गया. उनका आक्रामक रुख अब सामने आने लगा है. मसौढ़ी में हड़ताल पर बैठे लोगों ने पीएचसी के गेट को बाहर से बंद कर दिया. इस दौरान जमकर नारेवाजी की. सरकार पर आरोप लगाते हुए उनका कहना था कि उनका मानदेय 26 हज़ार करने की मांग पर अगर विचार नही हुआ तो वे अपने हक के लिए सड़कों पर उतरेंगे.