Bangladesh Crisis Update: बांग्लादेश में हिंसा के बीच फंस गई Ashish Pal की बस, Ranchi आकर बताया आंखों देखा हाल
Bangladesh Crisis Update: बांग्लादेश पूरी तरह बगावत की आग में झुलस चुका है. प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद भी वहां के हालात काबू में नहीं हैं. प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो गए कि वहां खास वर्ग के लोगों को चुन-चुन निशाना बना रहे हैं. सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, एयरपोर्ट और बस स्टेंड हर जगह हिंसा की भयानक आग फैली हुई है और धधकती हुई हिंसा की इसी आग में झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले आशीष पाल भी फंस गए. दरअसल, आशीष 2020 से बांग्लादेश की एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे. इसी बीच वो छुट्टी में घर आए थे. कुछ दिन रुकने के बाद आशीष फिर से बांग्लादेश गए. लेकिन इस बार बांग्लादेश पहुंचने के बाद आशीष के साथ जो कुछ भी हुआ. उसकी कल्पना शायद उन्होंने कभी नहीं की होगी. देखें वीडियो.