JDU और विशेष राज्य के दर्जे पर बोले Ashok Choudhary, Sanjay Jha को लेकर बयान पर RJD पर साधा निशाना
सौरभ झा Sun, 30 Jun 2024-7:46 pm,
पटना में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से लौटने के बाद बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इससे जेडीयू का आधार अन्य राज्यों में बढ़ेगा और आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को लाभ मिलेगा. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की पुरानी मांग पर जोर देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि विकास के लिए विशेष पैकेज भी एक विकल्प है. राजद द्वारा संजय झा को भाजपा का एजेंट कहे जाने पर चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी, कहते हुए कि जेडीयू अपने फैसले खुद ले सकता है. पुल गिरने और अपराध बढ़ने के मुद्दों पर भी चौधरी ने तेजस्वी यादव को जवाब दिया. पप्पू यादव द्वारा शाम्भवी चौधरी पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने तीखा पलटवार किया.