बिहार मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर दिया जवाब, जातीय जनगणना और शराबबंदी पर की बात
सौरभ झा Tue, 26 Nov 2024-10:40 pm,
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव द्वारा आरक्षण और शराबबंदी को लेकर उठाए गए सवालों पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने जी मीडिया से खास बातचीत में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को गलतफहमी हुई है और उन्हें सुप्रीम कोर्ट की स्थिति समझनी चाहिए. अशोक चौधरी ने स्पष्ट किया कि बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही जातीय जनगणना कराई, जबकि राजद इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहा है. शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि SC/ST कानून और आर्म्स एक्ट लागू होने के बावजूद कुछ अपराधी प्रवृत्तियां खत्म नहीं हुईं. स्मार्ट मीटर घोटाले पर अशोक चौधरी ने कहा कि ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने इस पर पूरी जानकारी दी है.