Ashok Gehlot vs Sachin Pilot : गहलोत ने पायलट के साथ किया गेम !
Sep 26, 2022, 15:34 PM IST
Rajasthan Politics Update : राजस्थान में सियासी संकट के बीच सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) के कांग्रेस अध्यक्ष ( Congress President ) के नामांकन को लेकर अब सस्पेंस पैदा हो गयी है....पार्टी हाईकमान ने एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ( Kamalnath ) को दिल्ली बुलाया है....गहलोत और कमलनाथ के बीच संबंध अच्छे बताए जाते हैं...देखिए ये रिपोर्ट...