Ashwini Chaubey ने CM Nitish पर कसा तंज `कहा बनारस रैली में उनको कोई सुनने वाला है नहीं`
एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुचे अश्वनी चौबे ने बनारस में नीतीश कुमार के होने वाले रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वहा तो उनको कोई सुनने वाला है नहीं। उनको बनारस में कौन सुनेगा. बनारस के रैली में कोई आदमी नहीं आने वाला था. जिनका आजकल कोई शुद्ध बुद्ध नहीं ले रहा है. मोदी के सामने वह क्या खड़े होंगे वह सिधे लिपट जाएंगे. दरशल अश्वनी चौबे मोदी की गारंटी गाड़ी को लेकर बक्सर अलग अलग क्षेत्रो जागरूकता अभियान में पहुचे थे. दिल्ली जाने से पहले बक्सर स्टेशन पर उन्होंने बयान दिया.