Ashwini Choubey ने दिया बयान-वाह तुष्टीकरण के सरदार कुर्सी कुमार
Nov 28, 2023, 13:47 PM IST
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे(Ashwini Choubey) ने बिहार में छुट्टियां को लेकर जारी हुए कैलेंडर पर प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा है. चौबे ने कहा कि-वाह तुष्टीकरण के सरदार, कुर्सी कुमार. आपने और आपके भतीजे ने एक बार फिर से अपना हिंदू विरोधी चेहरा सार्वजनिक तौर पर दिखाया है. अश्विनी चौबे ने कहा कि एक तरफ जहां अल्पसंख्यक लोगों के विद्यालयों में छुट्टी बढ़ाई जा रही है, तो वहीं सनातन प्रथा को मानने वाले लोगों के स्कूलों में छुट्टियां को कम किया जा रहा है बिहार की जनता सब देख रही है.