बिहार सरकार पर जमकर बरसे अश्विनी चौबे कहा `कीचड़ में खिलता है कमल`
Jul 17, 2023, 10:44 AM IST
बक्सर पहुंचे मंत्री अश्वनी चौबे महागठबंधन और बिहार सरकार जमकर पर बरसे. अश्वनी चौबे ने कहा कि कमल तो कीचड़ में खिलता है और देश में भी खिलेगा. उन्होंने ने निशाना साधते हुए कहा कि पंजा और छका जनता की दुश्मन है. जिन्होंने आजादी के 70 वर्षो से जनता को ठगा है.