Asia Cup 2022 : एशिया कप से क्यों बाहर हुए रवींद्र जडेजा, जानिए कौन लेगा उनकी जगह
Sep 02, 2022, 23:40 PM IST
रवींद्र जडेजा चोट के चलते इस एशिया कप से बाहर. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के घुटने में लगी है चोट. जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में मिली जगह. अक्षर पटेल को एशिया कप 2022 में बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी टीम में मिली थी जगह. टीम इंडिया को अब 4 सितंबर को खेलना है मुकाबला.