Asian Champions Trophy 2023: भारत ने जापान को हराकर दूसरी बार जीता स्वर्ण पदक, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई
Nov 06, 2023, 07:24 AM IST
Asian Champions Trophy 2023: भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबला में जापान को हराकर दूसरी बार जीत हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम के तरफ से संगीत कुमारी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छह गोल किए, जबकि चीन की जियाकी झोंग सात गोल के साथ टॉप पर रहीं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और जापान के बीच खेले गए फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मुख्यमंत्री के हाथों टीम इंडिया को मिला विनिंग ट्रॉफी और खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल और दी बधाई.