Delhi-Mumbai Expressway के उद्घाटन पर बोले Pm Narendra Modi-`ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है`
Feb 12, 2023, 20:44 PM IST
Inauguration of the first phase of Delhi-Mumbai Expressway : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के द्वारा दौसा...राजस्थान में 18,000 करोड़ से अधिक के निवेश से 8-लेन दिल्ली-मुंबई एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का लोकार्पण तथा अन्य 3 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया...पीएम ने इस मौके पर राजस्थान सरकार पर निशाना साधा...देखिए पीएम मोदी की पूरी वीडियो...