कौरव कौन, कौन पांडव, टेढ़ा सवाल.. पढ़िए अटल बिहारी वाजपेयी की 5 कविताएं
Aug 19, 2022, 13:50 PM IST
Atal Bihari Vajpayee's death anniversary : अटल बिहारी वाजपेयी को जितना दमदार नेता कहा जाता है, वह उतने ही मजबूत वक्ता माने जाते हैं. शब्दों और भाषा पर गहरी पकड़ रखने वाले वाजपेयी के धुर विरोधी भी उनके कायल हैं. आइए पढ़ते हैं उनकी लिखी कुछ कविताएं.