Attack on Judge In Madhubani: मधुबनी में जज पर हमला, थानेदार अरेस्ट
Nov 19, 2021, 06:55 AM IST
मधुबनी (Madhubani News) के झंझारपुर कोर्ट में एडीजे 1 पर हमला हुआ है. कोर्ट में ही घोघरडीहा थाना के प्रभारी और दारोगा ने एडीजे प्रथम अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) को पीट दिया.बताया जाता है कि घोघरडीहा थाना प्रभारी को झंझारपुर कोर्ट में एडीजे प्रथम अविनाश कुमार ने हाजिर होने के लिए कहा था. इसी दौरान कोर्ट में ही कहासुनी होने लगी इसके बाद (Attack on Judge In Madhubani) यह घटना हुई.