देवी मंदिर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने फेंका मांस का टुकड़ा
औरंगाबाद में असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की है. मामला हसपुरा थाना क्षेत्र के काजी बिगहा स्थित देवी मंदिर से जुड़ा है, जहां असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा फेंक कर इलाके का सांप्रदायिक माहौल खराब कर दिया है. इस कृत्य से नाराज़ लोगों ने मंदिर तथा गांव की नाकेबंदी कर दी और हसपुरा-मेहंदिया सड़क को जाम कर दिया. आगजनी करते हुए ग्रामीण फिलहाल पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और डीएम तथा एसपी के घटनास्थल पहुंचने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस की उदासीनता की वजह से इन असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं. यही वजह है कि हर 15-20 दिन बाद इस तरह की घटनाएं हो जा रही हैं. फिलहाल माहौल तनावपूर्ण है.