जय श्री राम के नारे लगाने लगा ऑस्ट्रेलियाई शख्स, भारतीयों ने भी कहा `ऑस्ट्रेलिया माता की जय`, वीडियो Viral
Oct 30, 2023, 22:21 PM IST
Cricket World Cup Viral Video: क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के दौरान का एक वीडियो सशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई शख्स अचानक खचाखच भरे स्टेडियम के बीच में 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगता है, जिसके बाद वहां बैठे भारतीय लोगों भी उसका समर्थन करते हैं और साथ में नारे लगते हैं. इसके बाद अचानक भारतीय लोगों ने भी 'ऑस्ट्रेलिया माता की जय' के नारे लगाने शुरू कर दिए.