Auto Expo 2023: शाहरुख खान ने नई Hyundai Ioniq 5 EV किया लॉन्च, पहले 500 बुकिंग वालों को मिलेगा ये फायदा
Jan 11, 2023, 17:44 PM IST
Hyundai ने आधिकारिक तौर पर Ioniq 5 ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कीमत की बात करें तो नई Hyundai Ioniq 5 को सिंगल फुली-लोडेड वेरिएंट के लिए 44.95 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है. वहीं, 21 दिसंबर 2022 से एक लाख रुपये में बुकिंग पहले ही खोली जा चुकी थी. यह कीमत कार के पहले 500 ग्राहकों को ही मिलेगा.