`झूठे हिंदू राज और राष्ट्रवाद से हमें बचना है`, शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने हिंदू धर्म और जातिवाद पर दिया बयान
Mar 20, 2023, 17:59 PM IST
हिंदू धर्म और जातिवाद पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश में जाति व्यवस्था के लिए हमारे पूर्वज जिम्मेदार हैं. पुरखों ने ऐसी गलती की और बीज बो दिया जिससे हमारे देश का बंटवारा हो गया. हमें झूठे हिंदू शासन और राष्ट्रवाद से बचना होगा. देश को महात्मा गांधी और अंबेडकर के विचारों पर चलाना है. हमारे पुरखों ने हिंदुओं में जाति बनाई, जाति भगवान ने नहीं बनाई. जाति व्यवस्था मानव निर्मित है. देश की जनता से अपील है कि जात-पात का जाल खत्म कर प्रेम बनाए रखें. दुनिया के 180 से ज्यादा देशों में यह जाति व्यवस्था कहां है. केवल कुछ ही देशों में यह जाति व्यवस्था है.