Ram Lalla Pran Pratishtha: `परमात्मा` ने स्वयं बुलाया है`, Ayodhya पहुंचते ही Kailash Kher ने कह दी बड़ी बात, देखें वीडियो
Ram Lalla Pran Pratishtha: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर गायक कैलाश खेर ने कहा. 'बहुत उत्साह है, क्योंकि ऐसा लगता है कि हमें 'देवलोक' से निमंत्रण मिला है और 'परमात्मा' ने स्वयं हमें आमंत्रित किया है. आज इतना पवित्र दिन है कि न केवल भारत में बल्कि 'तीनों लोक' में जश्न है. देखें वीडियो.